Thursday, April 14, 2011

Seperation...

this is dedicated to a person, who was, is and will be an integral part of my life..

hope.. she reads this..somehow...




मुझसे बिछड़ कर खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूटे हो

उजले उजले फूल खिले थे
बिलकुल जैसे तुम हंसते हो

एक टहनी पे चाँद टिका था
मैंने समझा तुम बैठे हो

तुम तनहा दुनिया से लढोगे
बच्चोंसी बातें करते हो


and yes, i love u!

No comments:

Post a Comment