Wednesday, March 16, 2011
मुझे अच्छा सा लगता है..
मुझे अच्छा सा लगता है
बहोत अच्छा सा लगता है
तुम्ही को देखते रहना
तुम्ही को चाहते रहना
तुम्ही को सोचते रहना
तुम्ही को सुनते रहना
मुझे अच्छा सा लगता है
बहोत अच्छा सा लगता है
बहोत गहरे ख्यालों में
जवाबों में सवालों में
मोहब्बत के कई हवालों में
तुम्हारा नाम आ जाना
मुझे अच्छा सा लगता है
बहोत अच्छा सा लगता है
तुम्हारे संग संग चलना
वफ़ा की आग में जलना
तुम्हें नाराज़ कर देना
कभी खुद रूठ भी जाना
मुझे अच्छा सा लगता है
बहोत अच्छा सा लगता है
कभी इकरार कर लेना
कभी इन्कार कर देना
कभी आँखों से कुछ कहना
कभी कह कर मुकर जाना
मुझे अच्छा सा लगता है
बहोत अच्छा सा लगता है
तुम्हारी बेरुखी पर भी
तुम्हारी आरज़ू करना
खुद अपने दिल की धड़कन से
तुम्हारी गुफ्तगू करना
मुझे अच्छा सा लगता है
बहोत अच्छा सा लगता है
Labels:
affection,
dreams,
love,
poem,
she 'n' him,
thoughts,
trying urdu,
ती आणि तो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Really nice one!!!
ReplyDelete