Tuesday, May 31, 2011

यादें.. ( II )


चेहरा मेरा था.. निगाहें उसकी..
ख़ामोशी में भी.. वो बातें उसकी..

मेरे चेहरे पे ग़ज़ल लिखती गईं..
शेर कहती हुई ऑंखें उसकी..

शोख लम्हों का पता देने लगीं..
तेज़ होती हुई सांसें उसकी...

ऐसे मौसम भी गुज़रे हम ने..
सुबहें जब अपनी थीं.. शामें उसकी ...

फैसला मौज-ए-हवा ने लिखा..
आंधियां मेरी.. बहारें उसकी..

नींद इस सोच से टूटी अक्सर..
किस तरह कटती हैं रातें उसकी..

दूर रह कर भी सदा रहती है...
मुझको थामे हुई बाहें उसकी..


PS : all words are not mine.. found a sher ( the first two lines ) somewhere while surfing on the internet. I do not know the shaayar of that sher also.
just thought to share the sher with you all. :)
thank you!

शब्बा खैर..

No comments:

Post a Comment